ॐ साईं राम
बाबा आप ही मेरे माता पिता हो ,
आप ही मेरे भाई बेहेन,
सब रिश्ते हैं झूटे यहाँ ,
कोई नहीं मेरा सहाई ,
न इच्छा है माया क़ि बाबा ,
और न ही रिश्ते नातों क़ि ,
सब रिश्ते है झूटे यहाँ ,
माया साथ न जाने क़ि,
बाबा आप सब कुछ जानते ,
करते सबका पालन पोषण ,
फिर क्यों इस झूटी दुनिया में,
मुझको आपने छोड़ दिया ,
कब आएगा वो दिन बाबा,
जब लेजाओगे अपने साथ ,
कब आएगा वो दिन बाबा,
जब करुँगी सेवा आपकी दिन रात ,
आप जैसा गुरु पा कर बाबा,
उद्धार मेरा हो गया ,
इस जीवन का मेरे बाबा,
लक्ष्य पूरा हो गया,
बाबा कृपा आपनी बस इतनी रखना,
हाथ आपका सदा आँचल के सिर पर रहे,
ना कभी भटकूँ में बाबा,
राह सही मिलती रहे!
No comments:
Post a Comment