साईं साईं नाम जपने से,
संकट सब टल जातेहै,
विपदाओ से निकलकर,
अच्छी राह सब पातेहै,
बाबाजी ने दो मन्त्र दिए है,
श्रद्धा और सबुरी,
जो इनको अपनाता है,
विपदा उसकी दूर हुई,
बाबाजी आपने भक्तो से,
बहुत प्रेम करते है,
आता है जब कोई संकट उनपर,
स्वयं उसे ले लेतेहै,
बाबा को नहीं चाहिए,
धुप, दीप, फ़ल, फूल,
बाबा भक्त से बस चाहते,
सच्चे भाव का रूप,
जो सच्चे भाव से,
शरणागत हो जाता है,
फिर उसका जीवन,
परमानन्द को पता है,
साईं साईं नाम जपोगे तो,
जीवन सफल बनाओगे,
झूटी इस दुनिया तुम भी,
मुक्ति पास जाओगे!
साईं नाम जपो दिन राती,
साईं नाम से विपदा जाती
SAB KA MALIK EK
SABHI KO NAYE SAAL KI BAHUT BAHUT SHUB KAMNAYE,
HAPPY NEW YEAR TO ALL
No comments:
Post a Comment